Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ : निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से रायपुर में कांग्रेस का महापौर बनना तय…? पर नाम पर सस्पेंस कायम… 6 को होगा फैसला… पिकनिक पर गए सभी पार्षद जल्द ही लौटेंगे…

रायपुर। महापौर पद के लिए कल होने वाले चुनाव के पूर्व कांग्रेस के रणनीतिकारों ने अपने निर्वाचित पार्षदों को एकजुट कर लिया है। बताया जाता है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में सभी पार्षदों को शहर के बाहर पिकनिक पर ले जाया गया है। इन पार्षदों को लेकर वरिष्ठ नेता आज रात वापस राजधानी लौट सकते हैं।

इसके पश्चात कल नगर निगम में महापौर पद के लिए चुनाव होना है। राजधानी में महापौर पद के चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शनिवार को आधा दर्जन निर्दलीय पार्षदों के मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में शामिल होने के बाद से ही विपक्षी दल की रणनीति गड़बड़ा गई है।



आधा दर्जन निर्दलीय पार्षदों ने एक तरह से कांग्रेस को समर्थन देने का संकेत दे दिया है। इनमें निर्दलीय पार्षद गोपेश साहू, संध्या नानू ठाकुर, चन्द्रहास निर्मलकर, बीरेंद्र देवांगन, जितेंद्र अग्रवाल और मन्नू यादव का नाम शामिल है।

ज्ञात हो कि निगम में महापौर पद के लिए कांग्रेस को बहुमत साबित करने के लिए केवल 2 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन की जरूरत है, वहीं यदि सभी 6 निर्दलीय पार्षदों को कांग्रेस के पक्ष में गिना जाए तो कांग्रेस का आंकड़ा कुल 70 सीटों के मुकाबले सीधे 40 पहुंच रहा है।
WP-GROUP

ऐसे में राज्य के साथ ही अब शहरी सत्ता में भी कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है और महापौर के नाम पर सस्पेंस कायम है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : राजधानी में भीषण सडक़ हादसा…डिवाईडर बना काल… नरसिंहनाथ दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा…2 की मौत…4 घायल….

Back to top button
close