क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : परिजनों ने प्रेम प्रसंग की खबर लगते ही युवती को निकाल दिया था घर से बाहर…की आत्महत्या की कोशिश…प्रेमी को लगी भनक तो उसने उठा लिया ये कदम…

कोरबा। प्रेम प्रसंग से नाराज परिजन ने युवती को डांटकर घर से निकाल दिया। क्षुब्ध युवती ने एक साथ कई गोलियां खा ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं प्रेमिका के साथ हुए वाकये की जानकारी होने पर प्रेमी ने भी चूहामार दवा खाकर जान देने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।



पाली थाना के चैतमा चौकी निवासी एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार को परिजन ने उसे डांट कर युवती को घर से निकाल दिया। इसकी जानकारी युवती ने प्रेमी को दी। जानकारी पर युवक भी पहुंचा और उसने चूहामार दवा खा ली।
WP-GROUP

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से युवती की गंभीर स्थिति देखकर उसे जिला अस्पताल रेफ र कर दिया गया। चैतमा चौकी प्रभारी रफ ीक खान के मुताबिक इलाज के बाद युवक-युवती की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, बालोद के बाद अब दुर्ग जिले में दी बंगाल टाइगर ने दस्तक…गांवों में दहशत… अंडा और अछोटी गांव में किया मवेशी का शिकार… पंजों के निशान भी मिले

Back to top button
close