Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, बालोद के बाद अब दुर्ग जिले में दी बंगाल टाइगर ने दस्तक…गांवों में दहशत… अंडा और अछोटी गांव में किया मवेशी का शिकार… पंजों के निशान भी मिले

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बालोद और अब दुर्ग जिले में भी रॉयल बंगाल टाइगर ने अपनी दस्तक दे दी है। यहां इसने शिकार भी किया है जिससे वन विभाग का तमाम अमला पुलिस सहित जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।

दुर्ग बालोद और राजनांदगांव जिले के बॉर्डर के लगभग सभी गांव में अलर्ट जारी किया गया है। टाइगर इन तीनों जिलों के बॉर्डर के किसी भी गांव में पहुंच सकता है।



रात को रॉयल बंगाल टाइगर के पहुंचने की जानकारी तब मिली जब दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अछोटी में गांव से कुछ दूरी पर खेत में एक गाय का शव मिला, पहले तो लोगों ने गाय की सामान्य मौत मान ध्यान नहीं दिया लेकिन जब पास से देखा तो गाय के गले में टाइगर के दांतों और पंजों के खरोंच से हुए जख्म से खून बहता दिख रहा था।

वहीं आसपास के खेत और जमीन में पंजो के निशान भी साफ देखने से ग्रामीणों को पुख्ता हो गया कि यह किसी और का नहीं बल्कि टाइगर का हमला है। ग्रामीणों से जानकारी सरपंच के पास पहुंची सरपंच ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
WP-GROUP

वन विभाग को सूचना मिलते ही कुछ ही घंटों में तमाम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का अमला गांव पहुंच गया। वन विभाग ने लोगो को सावधान रहने के निर्दश दिए हैं। साथ ही वन अमला बाघ के पंजों के निशान के जरिए बाघ की तलाश में जुट गया है।

यह भी देखें : 

‘पार्टनर’ की एक गलती से आफत में पड़ गया ये शख्स… सडऩे लगा था प्राइवेट पार्ट…5 दिनों बाद पहुंचा अस्पताल में…फिर…

Back to top button
close