Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का प्रकोप… 2237 व्यक्तियो की जांच… 29 अस्पताल में… 172 को मिली छुट्टी…

रायपुर। राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप धीरे-धीरे अपना पैर पसारने लगा है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी अब पीलिया पर लगाम कसने अपनी ताकत झोंक दिया है।

शहर में अब तक पीलिया के रोकथाम हेतु 144 सत्रों का आयोजन किया गया है, वहीं 14562 घरों की जांच करते हुए 2237 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया गया है।



शहर में पीलिया का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है। स्वास्थ्य विभाग पीलिया को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

रायपुर में अब तक पीलिया हेतु 652 व्यक्तियों में धनात्मक बिलीरूबीन पाए गए हैं, वहीं शहर में जल शुद्धिकरण के लिए 55549 क्लोरीन की टेबलेट का वितरण किया गया है, वहीं 10315 व्यक्तियों को ओआरएस का वितरण किया गया है।



रायपुर में अब तक पीलिया के 29 मरीज भर्ती हैं तथा 172 मरीजों का उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है।

अब तक कुल 2237 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 427 वायरस हेपेटाइटिस मरीज पाए गए हैं।



स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि पीलिया के लक्षण जैसे आंखों में पीलापन होना, पेशाब का पीला ज ाना, उल्टी लगना एवं कमजोरी लगने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा विशेष शिविरों में जाकर अपनी जांच अवश्यक कराएं।

पानी छानकर, उबालकर तथा क्लोरिन की गोली से शुद्ध करने के बाद ही पीने के लिए उपयोग करें।

Back to top button
close