Breaking Newsस्लाइडर

(बड़ी खबर) : रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा….ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिरा…नीचे बैठे यात्रियों को उठने तक मौका नहीं मिल पाया…कई घायल….

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुए एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया। शेड के वजन से रैंप का एक छोटा सा हिस्सा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों पर जा गिरा। इसके बाद, चीख-पुकार का मंजर नजर आया।



शेड और रैंप का हिस्सा गिरने से कुछ यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह दुर्घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर गुरुवार सुबह घटी।
WP-GROUP

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री काफी सहम गए। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि नीचे बैठे लोगों को हटने तंक का मौका नहीं मिला। जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी देखें : 

62 पुलिस कर्मियों को मिली नई पदस्थापना…जारी हुआ आदेश…देखे पूरी सूची…

Back to top button
close