Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मेयर चुनाव की कवायद शुरू…निर्दलीय पार्षद कर रहे हैं बैठक…आधे घन्टे में जाएंगे सीएम हॉउस…

रायपुर। राजधानी रायपुर में मेयर चुनाव की कवायद शुरू हो गई है। रायपुर में महापौर बनाने निर्दलीय पार्षदों की अहम भूमिका है। इस लिए निर्दलीय पार्षद लामबंद हो गए हैं और बैठक कर रहे हैं।





WP-GROUP

मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय पार्षद रायपुर के वीआईपी रोड़ स्थित एक होटल में बैठक कर रहे हैं। निर्दलीय पार्षद एक राय होकर फैसला लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर बंसल को सभापति घोषित करने पर सहमति बनी है। आधे घंटे बाद सभी पार्षद सीएम हाउस के लिए निकलेंगे। ज्ञात हो कि दो निर्दलीय पार्षद बीजेपी के पास पहले से हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: रात से ज्यादा दिन में ठंड…शीतलहर के साथ छाया कोहरा…अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी…आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित…

Back to top button
close