
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जल्द ही फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और ज्यादा मजबूत करने की दिशा में पीसीसी में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो यह बदलाव प्रदेश स्तरीय होने वाला है। इसमें पीसीसी के महामंत्री, सचिव जैसे पदों पर कुछ नए और ऊर्जावान चेहरों को शामिल किया जा सकता है। नए चेहरे इस माह के अंत तक पीसीसी में शामिल किए जा सकते हैं तथा नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी संभवत: माहांत तक कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो नए चेहरों के नामों पर अंतिम मुहर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया की अनुशंसा के बाद ही लगेगी। अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए श्री पुनिया को पारिवारिक शोक के चलते दौरा बीच में ही रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा था।
शोक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे फिर से छत्तीसगढ़ लौटेंगे। इस बीच पीसीसी में नए चेहरों के नामों को लेकर मंथन चलता रहेगा और श्री पुनिया के लौटने के पश्चात इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। इस वर्ष में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस इस बार सत्ता हासिल करने चुनाव में पूरी ताकत झोंकने वाली है। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है, रायपुर शहर के चारों सीटों पर युवाओं को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है, इसके अलावा प्रदेश के अन्य सीटों पर भी कुछ नए चेहरों को टिकट देने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। बहरहाल पीसीसी में बदलाव के बाद संगठन की ताकत बढ़ेगी, यह तय है। नई जिम्मेदारी मिलने तथा चुनाव के मद्देनजर नए चेहरे भी अपनी पूरी क्षमता के साथ संगठन हित में काम करेंगे।
यह भी देखे – VIDEO: हल्की बारिश में ही बह गया पुलिया, पहले भी बह चुके हैं दो एनिकट, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी





