छत्तीसगढ़वायरल

कम नहीं हुआ डेंगू का दंश, अब ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा, पाटन के बालक की हुई रायपुर में मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू का दंश अब सामने आ रहा है पाटन ब्लॉक के चुलगहन में डेंगू से एक बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम गगन पिता भूषण रघुवंशी है ,जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही हैं। उसका उपचार रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की रात को उसने दम तोड़ दिया।


जानकारी के मुताबिक, गगन को बुखार था। डेंगू का लक्षण भी मिला था। इसलिए गगन को रायपुर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पिछले एक सप्ताह से उपचार चल रहा था। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डेंगू की जांच नहीं करवाई थी। गगन के शरीर के भीतर डेंगू के लक्षण पाए गए थे। बताया जा रहा है कि गगन को अन्य बीमारी भी था। जानकारी के मुताबिक, डेंगू से भिलाई में अब तक 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी देखे : रहे Alert : छत्तीसगढ़ में दो दिन और रहेगा ‘डाय’ चक्रवात का असर, हो सकती है बारिश 

Back to top button
close