Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: दो डिप्टी कलेक्टरों को मोबाईल पर मिली धमकी…इन लोगों पर है अंदेशा…साइबर सेल नंबर ट्रेस कर रही…

जगदलपुर। बस्तर जिले के दो डिप्टी कलेक्टरों को उनके मोबाइल फ ोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। यह जिले में अपनी तरह का पहला मामला है। दोनों ही डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई है।



बोधघाट थाने से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर गोकुल रावटे और माधुरी सोम के फ ोन पर एक मोबाइल नबंर से धमकी दी गई है। इसके अलावा मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भीे भेजा गया है।

इधर शिकायतकर्ताओं से मिले मोबाईल नम्बर को पुलिस साइबर सेल की मदद से ट्रेस कर रही है। चूंकि यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़ा है इसलिए पुलिस इसे गम्भीरता से ले रही है। प्रथम दृष्टय़ा दोनों ही अधिकारी धान तस्करी पर लगातार कर रहे कार्रवाई की वजह से बिचौलियों द्वारा धमकी देने का अंदेशा जता रहे हैं।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रशासन ने कई जगह छापेमारी कर कई हजार क्विंटल अवैध धान जब्त किया था। ऐसे में दोनों ही अधिकारी किसी धान तस्करी द्वारा इस तरह की धमकी देने की बात कह रहे हंै। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है और साईबर सेल की मदद से नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर: धान खरीदी पर पूर्व और वर्तमान सीएम आमने-सामने…दोनों ने किया शायराना अंदाज में ट्वीट…रमन ने कहा…हर मोड़ पर जनता पूछेगी कितनी दूर तलक भागोगे…भूपेश ने कहा…नान वाले धान पर सवाल उठाने लगे…

Back to top button