Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार …

रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के पदोन्नति उपरांत उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अधिकारियों में श्रीमती संगीत पी. विशेष सचिव आवास पर्यावरण को सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग, आर प्रसन्ना विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को सचिव, पी अन्बलगन को विशेष सचिव खनिज साधन, विभाग विशेष सचिव पर्यटन विभााग का अतिरिक्त प्रभार को सचिव खजिन साधन विभाग को पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।



अलरमेल मंगई डी विशेष सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार को सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार, सचिव उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभाार।

उमेश कुमार अग्रवाल विशेष सचिव गृह विभाग को सचिव गृह विभाग। धनंजय देवांगन विशेष सचिव सहकारिता तथा पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार को सचिव सहकारिता विभाग तथा पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार। डॉ. संजय कुमार अलंग यथावत कलेक्टर बिलासपुर रखा गया है।
WP-GROUP

छत्तर सिंह डेहरे अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सचिव छग लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार को अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सचिव छग लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार तथा सुश्री जिनेविवा किन्डो को यथावत अपर आयुक्त सरगुजा संभाग रखा गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर : रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कोलकाता गया था ये शख्स…जब लौटा तो घर की हालत देखकर रह गया हैरान…

Back to top button
close