Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भूकंप के झटकों से दहल गया ये शहर…एक के बाद एक 4 झटके महसूस किए गए…दहशत में लोग…घरों से बाहर निकले…अफरा-तफरी का माहौल

जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात को भूकंप के चार झटके महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता 4.7 से 5.5 तक की रही है। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, कश्मीर में भूकंप का 4.7 तीव्रता का पहला झटका रात 10 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया, इसके छह मिनट बाद 5.5 तीव्रता वाला दूसरा झटका आया।



इसके बाद, रात 10 बजकर 58 मिनट पर 4.6 तीव्रता का तीसरा झटका महसूस किया गया और फिर रात 11 बजकर 20 मिनट पर भूकंप का चौथा झटका आ गया, इसकी तीव्रता 5.4 थी। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है।


WP-GROUP

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रात 10 बजकर 29 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, इसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई। सोमवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित गिलगिट-बाल्टिस्तान में 5 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप के झटके हुंजा, गिलगिट, घाजर जिलों में भी महसूस किए गए। डर की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी देखें : 

विद्युत कंपनी: तबादला और पदोन्नति…देखें किसे कहां भेजा गया…किसी मिला प्रमोशन…

 

Back to top button
close