
रायपुर। क्या आप भी नये साल के स्वागत में जश्न मनने की तैयारी में हैं। यदि ऐसी कोई प्लानिंग है तो इस बात ध्यान जरूर रखें नहीं तो आप मुसिबत में पड़ सकते हैं। इस साल नये साल की खुशी बनाने के दौरान हुड़दंग किया तो खैर नहीं हैं। राजधानी रायपुर में पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी कर रही है।
प्रति वर्ष रात दस बजे से 12 बजे के मध्य नव वर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर को शहर के बाहरी एवं आंतरिक हिस्सों में जमकर हुड़दंग होता है। तेज डीजे की आवाज से वयोवृद्ध लोगों से लेकर बच्चों तक को रात में तकलीफ का सामना करना पड़ता है।
वहीं शराब पीकर तेज बाइक एवं कार चलाने वाले लोगों की परेशानी का सबब रहते हैं। डीजे पर प्रतिबंध लगा हुआ है इस वर्ष उक्त गतिविधियां संचालित हुई तो पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर ही कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदेश के पुलिस मुखिया ने सभी पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारियों को जारी किये हैं।
राजधानी के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्र में विशेष कर नया रायपुर एवं व्हीआईपी रोड में चलने वाले जश्र एवं स्पीड राइडर्स पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
यह भी देखें :