Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : ठंड ऐसा कि ओस की बूंदें भी बर्फ में तब्दील हो रही… कहीं-कहीं पारा शून्य डिग्री पर… हल्की बारिश की भी संभावना.. मुख्यमंत्री ने जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश…

Nरायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड व शीतलहर सोमवार को भी जारी रही, जिसका असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी जिलों के कलेक्टर एवं नगरीय निकायों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा या जनहानि न हो।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी, वहीं प्रदेश के उत्तर पश्चिम क्षेत्रों के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश या बौछारें पडऩे की भी संभावना जतायी है।



प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज सुबह का न्यूनतम तापमान में कहीं-कहीं परिवर्तन हुआ है जो क्रमश: रायपुर में 11.5 डिग्री, अंबिकापुर 5.7, बिलासपुर 8.8, पेन्ड्रा रोड 5.7 एवं जगदलपुर 10.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

जशपुर में पारा शून्य डिग्री तक पहुँच गया है। जशपुर , अंबिकापुर , बलरामपुर और मैनपाट में जबरदस्त ठंड के साथ लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।


WP-GROUP

यहां की पहाडिय़ों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई है। मारे ठंड के लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। यही हाल कवर्धा से लगी चिल्फी घाटी का है। यहां भी ओस की बूंदे बर्फ में तब्दली हो गई है। यहां सुबह का तापमान एक डिग्री सेंटीग्रेट तक आ पहुंचा है।

मुख्यमंत्री ने शीतलहर से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश…
वहीं प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टर एवं नगरीय निकायों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।



समस्त जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं महत्वपूर्ण स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि रैन बसेरा ध्नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे। प्रदेश में शीत लहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो। आवश्यकता पडऩे पर नए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की परीक्षाओं के लिए ये नई गाईड लाईन… मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को लेकर किया गया फैसला…

 

Back to top button
close