
बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका गांव के पूर्व सरपंच बोटी लेकाम को घर से बाहर निकालकर नक्सलियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल के जांघ एवं कमर में गोली लगी है। जिसका इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है।
पूर्व सरपंच रह चुके बोटी लेकाम पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए जान से मारने का प्रयास किया है। लेकिन बोटी लेकाम की किस्मत अच्छी है कि गोली उसके जांघ और कमर में लगी है। घटना की पुष्टि आईजी बस्तर सुंदरराज पी एवं एसपी बीजापुर दिव्यांग पटेल ने किया है।
यह भी देखें :