सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है नए साल में बड़ा तोहफा… सरकार की इस पहल से 10 हजार तक बढ़ जाएगी आपकी सैलरी…

नए साल के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों की खुशियां हो सकती है दोगुना हो सकती है, क्योंकि नए साल में मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।
दरअसल, मोदी सरकार जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस फैसले से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा, वहीं, 62 लाख पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार जनवरी-जून 2020 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 720 रुपये से 10 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि एक साल में केंद्र सरकार दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. यह इजाफा जनवरी और जून के महीने में किया जाता है. नए साल में जनवरी में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
यह भी देखें :