मनोरंजन

लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बनेंगी सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट-2018 में मीरा और मुजफ्फर अली के ब्रांड कोटवारा की शो स्टॉपर बनेगी। एक बयान के मुताबिक, अवध की परंपराओं से प्रेरित डिजाइनों के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज डिजाइनर लैक्मे फैशन वीक में सामंजर (फूलों का बगीचा) नामक परिधान संग्रह पेश करेंगे। कोटवारा के परिधानों में जरदोजी, आरी, मुकैश के काम के साथ चिकनकारी में काफी बदलाव देखने को मिला है। दोनों डिजाइनरों की बेटी समा अली की डिजाइन की समझ के तले नए व पुराने रूपांकनों का खूबसूरत संयोजन भी देखने को मिला है।

Back to top button