फोटो क्लिक करा रहे थे बच्चे, अचानक से बाघ ने कर दिया हमला… फिर क्या हुआ? देखें VIDEO…

डबलिन। आयरलैंड (Ireland) स्थित डबलिन (Dublin) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसने लोगों को हैरान कर दिया। यह वीडियो खुद उसके पिता ने शूट किया। वीडियो एक चिड़ियाघर का है जहां एक बाघ ने बच्चे पर हमला करने की कोशिश की लेकिन जिस जगह सात वर्षीय बच्चा बठा था, उसके पीछे शीशा लगे होने की वजह से उसे कुछ नहीं हुआ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां बच्चा फोटो क्लिक कराने के लिए पोज दे रहा था, उसके पीछे बाघ उसे घूर रहा था। शुरु में वह धीरे-धीरे करीब आ रहा था और जैसे ही बच्चे से कुछ ही दूरी पर था उसने झपट्टा मारने की कोशिश की लेकिन शीशा लगे होने की वजह से अपनी कोशिश में नाकाम रहा।
बाघ ने शीशे पर झपट्टा मारा…
वहीं जैसे ही बाघ ने शीशे पर झपट्टा मारा, इस पार बैठा बच्चा गिर गया। एक अन्य ट्विटर यूजर पॉल मॉरन ऐसा ही वीडियो अपोलड किया है जिसमें उसकी बेटी और दो भतिजियों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन शीशे लगा होने की वजह से वह नाकाम रहा। यह वीडियो भी डबलिन के चिड़ियाघर का ही है।
इन दोनों ही वीडियो में लोगों ने एक ओर जहां बच्चों के भाग्य पर खुशी जाहिर की है तो वहीं बाघ के लिए दुःख जाहिर किया क्योंकि शीशे से टकराने के चलते उसे कुछ चोट भी आई होगी।
My son was on the menu in Dublin Zoo today #raar pic.twitter.com/stw2dHe93g
— RobC (@r0bc) December 22, 2019
यह भी देखें :
घर से किडनैप कर 8वीं की छात्रा से गैंगरेप…आरोपियों ने दी धमकी- केस किया तो जला डालेंगे…