क्राइमदेश -विदेश

घर से किडनैप कर 8वीं की छात्रा से गैंगरेप…आरोपियों ने दी धमकी- केस किया तो जला डालेंगे…

पूर्वी चंपारण। बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां आठवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने चार लड़कों पर घर से उठाकर गैंगरेप (Gang Rape) करने का आरोप लगाया है।

यह घटना जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र की है। पीड़ित छात्रा (Rape Victim) को प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी (Motihari) रेफर कर दिया गया है। रेफरल अस्पताल में डीएसपी ज्योति प्रकाश भी पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की।



तीन युवकों के बाद गाड़ी चालक ने भी किया रेप
पीड़ित लड़की ने डीएसपी से चार युवकों द्वारा उसे उठाकर ले जाने और उसके साथ गैंगरेप करने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि गांव के पास के ही तीन युवक घर से उठाकर उसे ले गए और चौक पर उन्होंने उससे रेप किया।

इसके बाद आरोपियों ने एक दोस्त के साथ गाड़ी में मुंह दबाकर भेज दिया। तीनों आरोपी लड़कों के बाद गाड़ी चालक ने भी गाड़ी में ही उसके साथ रेप किया और फिर अगली सुबह बेतिया के समीप छोड़ दिया। पीड़िता ने एक महिला को अपनी आपबीती सुनायी जिसके बाद उसने बस से पीड़ित छात्रा को उसके घर भिजवाया।
WP-GROUP

दहशत से घर में छिपा पीड़ित परिवार
पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार को वारदात की सूचना गोबिंदगंज थाना को दी गई। थाना पर उपस्थित पदाधिकारी ने खुद ही आवेदन लिखकर पीड़िता की अंगुली का छाप ले लिया और गांव में ही पंचायती कर मामला को सलटा (निपटा) लेने को कहा।

मामला सामने आने के बाद आरोपी युवकों ने केस करने पर पूरे परिवार की जलाकर मार डालने की भी धमकी दी। इससे डरे-सहमे पीड़िता के परिवार के सभी सदस्य घर मे छिपे थे। सूचना मिलने पर पीड़िता के संबंधी उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया है।



DSP ने मामले में दिए FIR के निर्देश
इस घटना को बताते-बताते पीड़ित लड़की की मां और बहन रो-रोकर बेहोश हो जा रही थीं। डीएसपी ने बताया कि थाना की अभिरक्षा में पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए मोतिहारी भेजा जा रहा है। मोतिहारी महिला थाना को पीड़िता का बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी देखें : 

नए साल में हो सकता है आपकी सैलरी में बड़ा बदलाव…सरकार की तैयारी पूरी!…

Back to top button
close