क्राइमछत्तीसगढ़

गोलबाजार के दो बर्तन दुकानों में आयकर विभाग की दबिश…टैक्स चोरी की आशंका…

रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका में मंगलवार रात गोलबाजार स्थित दो बर्तन दुकानों में दबिश दी। जांच कार्रवाई आज बुधवार सुबह भी जारी रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोलबाजार स्थित खुशी एप्लायंस और ईशा मेटल्स नामक दो संस्थानों पर बीती रात आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका पर दबिश दी थी। बताया जाता है कि आयकर विभाग की जांच आज बुधवार सुबह भी जारी रही।



सूत्रों की माने तो विभाग द्वारा ईशा मेटल की दो दुकानें, फैक्ट्री और दो गोडाउन में जांच-पड़ताल की जा रही है। ईशा मेटल के मालिक संजय गुप्ता हैं और खुशी एप्लायंस के मालिक राजेश गुप्ता हैं। दोनों सगे भाई हैं और दोनों ही संस्थानें गोलबाजार में आमने-सामने हैं। आयकर विभाग की टीम दोनों ही संस्थानों के दस्तावेज और बिल आदि की जांच कर रही है।

यह भी देखें : 

EXCLUSIVE VIDEO: आरंग मोड़ पर भीषण हादसा…अब तक 4 की मौत…10 से ज्यादा घायल…

Back to top button
close