क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO रायपुर: सिकोसा बस स्टैंड उठाईगिरी का पर्दाफाश…लेडी गैंग की 3 महिला गिरफ्तार…पूर्व में छावनी और खुर्सीपार में वारदात को दे चुके हैं अंजाम…

गुंडरदेही। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिकोसा गांव के बस स्टैंड में कल शाम हुई 1 लाख 30 हजार की उठाईगिरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने उठाईगिरी करने वाली लेडी गैंग की 3 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों महिलाएं महाराष्ट्र से हैं।



बताया गया कि उठाईगिरी करने वाली लेडी गैंग की महिलाओं ने सिकोसा गांव के बस स्टैंड में 1 लाख 30 हजार रुपये की उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया था। गुंडरदेही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी व चेक बरामद कर लिया है।
WP-GROUP

मिली जानकारी के मुताबिक बस सुपरवाइजर व पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी मिली है। उठाईगिरी लेडी गैंग की महिलाएं बस में यात्रा कर स्थान बदल-बदलकर लोगों को अपना निशाना बनाते थे। पूर्व में भी ये लेडी गैंग दुर्ग जिले के छावनी व खुर्सीपार क्षेत्र में उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम मतगणना : पहला राउंड पूरा… भाजपा ने बनाई बढ़त….भाजपा 32 तो कांग्रेस 29 वार्डों में आगे…निर्दलीय 7 वार्डों में आगे…

Back to top button
close