Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम मतगणना : पहला राउंड पूरा… भाजपा ने बनाई बढ़त….भाजपा 32 तो कांग्रेस 29 वार्डों में आगे…निर्दलीय 7 वार्डों में आगे…

रायपुर। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों के लिए 21 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना आज सुबह से ही शुरू हुई। इसमें पहले राउंड की मतगणना के परिणाम सामने आ गए हैं।
पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी की बढ़त बरकरार है। बीजेपी 32 वार्डों में आगे चल रही है तो कांग्रेस 29 वार्ड में बढ़त बनाए हुए है। वहीं जोगी कांग्रेस 2 वार्डों में आगे है तो निर्दलीय 7 वार्डों पर आगे चल रहे हैं।
यह भी देखें :
भिलाई उपचुनाव में दोनों वार्ड भाजपा की झोली में…जयप्रकाश यादव और प्रमिला दुबे विजयीं…