छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: राजधानी के वार्ड नंबर 32 के मतदान केन्द्र 399 मेंं पुर्नमतदान शुरू…सुबह से लगी लाईन…मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण दोबारा वोटिंग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महर्षि वाल्मीकि वार्ड नंबर 32 के मतदान केन्द्र 399 में आज सुबह 8 बजे से पुर्नमतदान शुरू हो गया है।

महर्षि वाल्मीकि वार्ड raipur के लिए इमेज परिणाम

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को हुए मतदान के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के 70 वार्डों में से महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केन्द्र 399 में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यहां फिर से मतदान कराए जाने का निर्णय लिया है। आज मतदान केन्द्र 399 में निर्धारित सुबह 8 बजे से पुर्नमतदान कराया जा रहा है।



इस मतदान केन्द्र में दोबारा मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदाता यहां पहुंच रहे हैं। इस मतदान केन्द्र से कुल 1271 मतदाताओं का नाम सूची में है। मतदान के लिए समय पूर्व की भांति शाम 5 बजे तक रखा गया है।
WP-GROUP

पुर्नमतदान के दौरान उक्त वार्ड के अंतर्गत आने वाली शराब दुकानें आज बंद रखी गई हंै, वहीं पुनर्मतदान करने वाले मतदाताओं के दाएं हाथ में स्याही लगाई जा रही है। 151 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के लिए मतगणना एवं परिणाम कल 24 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: डोंगरगढ़ प्रवासी पक्षियों की पहली पंसद…तीन प्रकार के किंगफिशर मिली…

Back to top button
close