छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: डोंगरगढ़ प्रवासी पक्षियों की पहली पंसद…तीन प्रकार के किंगफिशर मिली…

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए भी प्रसिद्घ होते जा रहा है। डोंगरगढ़ पहाडिय़ों एवं घने वनों से घिरे होने पक्षियों खासकर प्रवासी पक्षियों की पसंद है।



डोंगरगढ़ के आस पास जल स्रोतों एवं तालाबों के आस पास आप आसानी से इन पक्षियों को देख सकते हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध चिडिय़ा किंगफिशर की तीन प्रजातियों को भी देखा गया है।
WP-GROUP

Pied kingfisher ( Ceryle rudis ) White-throated kingfisher (Halcyon smyrnensis), Common kingfisher अगर Black-capped kingfisher (Halcyon pileate) की चौथी प्रजाति भी दिखाई देती है तो यह डोंगरगढ़ की जैव विविधता के अदभुत रिकॉर्ड होगा।

यह भी देखें : 

नगरीय निकाय चुनाव: मतगणना 24 को…यातायात व्यवस्था बनाने मार्ग किया गया डायवर्सन…यहां करें पार्किंग…और इस मार्ग से जाएं…

Back to top button
close