क्राइमछत्तीसगढ़

फर्जी मतदान करते युवक गिरफ्तार…चचेरे भाई के नाम पर वोट डालने पहुंचा था…

धमतरी। नगर निगम धमतरी में आज 40 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी पद के लिए मतदान हो रहा है। पोलिंग बूथों में मतदाता सुबह से ही लाइन लगाकर मतदान कर रहे हैं।

वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 40 में फर्जी मतदान करने पहुँचे एक व्यक्ति को मतदान एजेंट और पीठासीन अधिकारी ने पुलिस के हवाले किया है जिसे हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लाया गया।



दरअसल शहर के वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड में विजय नागेश आर्मी का जवान है जो यहां नहीं रहता, लेकिन आज उसके नाम से रिखी राम नागेश 47 वर्षीय मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच गया।
WP-GROUP

वहां पर मौजूद मतदान एजेंटों ने जब उस व्यक्ति के पर्ची का मिलान किया तब पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी रूप से मतदान करने पहुँचा है। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : 

नगर पालिका चुनाव: भाजपा प्रत्याशी खुलेआम नकली नोट बांटते पकड़ाया…कांग्रेस ने कहा…

Back to top button
close