नगर पालिका चुनाव: भाजपा प्रत्याशी खुलेआम नकली नोट बांटते पकड़ाया…कांग्रेस ने कहा…

कांकेर। कांकेर नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी द्वारा 50 रुपये के नकली नोट मतदाताओं में बांटते पकड़ाया है। वोट डालने के बाद में यही नोट दिखाने पर 2000 देकर खुले आम वोटों के खरीदफ रोख्त का मामला सामने आया है।
कांकेर की घटना की प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कड़ी निंदा की है और कहा कि भाजपा का लोकतंत्र विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
राज्य में अन्य कई स्थानों से भी भाजपा द्वारा शराब और पैसे बांट कर खरीद-फरोख्त की शिकायत मिल रही है। नगरी निकाय चुनाव में भाजपा हार से बौखलाए और अब खरीद-फरोख्त और आपराधिक कृत्यों पर उतर आई है।
यह भी देखें :
क्रिकेट: भारत को बड़ा झटका…तीसरे और निर्णायक वनडे से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी…बुलाना पड़ा इसे…