छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान…मतदान दलों को सामान वितरण…

रायपुर। प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2848 वार्डों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।



शुक्रवार को मतदान दलों को मतदान सामाग्री का वितरण किया गया। कड़े सुरक्षा के बीच रायपुर के 70 वार्डों के लिए सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिग कॉलेज में सामान का वितरण हो रहा है। सामान वितरण के बाद मतदान दल को रवाना किया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगें कर्मचारी डाक मतपत्र से वोट डाल रहे हैं।
WP-GROUP

1110 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया था। रायपुर के 70 वार्डों में 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान के दिन राजधानी में 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: इलाज कराने आए 4 मरीजों ने की लूटपाट….केयर टेकर को बंधक बनाकर डेढ़ लाख लूटकर फरार…

Back to top button
close