क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: इलाज कराने आए 4 मरीजों ने की लूटपाट….केयर टेकर को बंधक बनाकर डेढ़ लाख लूटकर फरार…

रायपुर। रायपुर के टाटीबंध स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज कराने आए 4 मरीजों ने केयर टेकर को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है।



बताया गया कि केयर टेकर हरिओम शुक्ला पर मरीजों ने चाकू अड़ाकर चाबी छीनी ली। इसके बाद अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इलाज करा रहे श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। पूूरू वारदात की कहानी सीसीटीवी में कैद हुई है। सभी आरोपी अभी फरार हैं। आमानाका थाना इलाके का मामला है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मतदाता अपनी पर्ची खुद निकाल सकते हैं…इस तरह से निकालें…

Back to top button
close