छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

413 प्रत्याशियो को नोटिस जारी…निर्वाचन आयोग ने मांगा 19 दिसंबर तक खर्च का हिसाब…

रायपुर। चुनाव 21 दिसंबर को होने है प्रत्याशी आम जनता के लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर पैतरा अजमाकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं खर्चों का ब्यौरा नही देने वाले 413 प्रत्याशियो को नोटिस जारी किया है।

राज्य के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 10,162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से ,794 उम्मीदवारों ने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया हैं । बिलासपुर जिले के 10 प्रत्याशी और रायपुर जिले के 156 प्रत्याशी, शेष अन्य जिलों के प्रत्याशी जिन्होंने ब्यौरा नही दिया हैं उन्हें नोटिस जारी किया है।



बलरामपुर, सरगुजा, सुकमा, महासमुंद और बेमेतरा ऐसे जिले हैं जहां के सभी अभ्यर्थियों ने अपना व्यय लेखा व्यय संपरीक्षकों को प्रस्तुत कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराया जा रहा है, पार्षद पद के लिए व्यय सीमा निर्धारण की गई है।
WP-GROUP

जिसमें दो पाली में खर्च की पूरी जानकारी प्रत्याशी को देनी थी, अब तक पहली पारी के ही 413 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्यौरा नही दिया है । निर्वाचन आयोग ने 19 दिसंबर तक खर्च का हिसाब मांगा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार…

Back to top button
close