छत्तीसगढ़

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को

रायपुर। विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित होगा।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस ने जिले में निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी 112 सेक्टर अधिकारियों को उन्हें आबंटित मतदान केंद्रों में रैम्प, पेयजल, फर्नीचर, प्रकाश की सुविधा, सहायता केंद्र, उचित साइनेज एवं शौचालय की व्यवस्था की जानकारी सहित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

यह भी देखें : रायपुर जिले में 26 अक्टूबर से होंगे नाम निर्देशन पत्र जमा 

Back to top button