अन्यस्लाइडर

इन चार राशियों के लिए बेहद सुखद रहेगा आज का दिन…बाकियों को हो सकती है कुछ परेशानियां…जाने आज का राशिफल…

मेष- दौड़-भाग करनी पड़ेगी, नौकरी में परिवर्तन होगा, पारिवारिक दायित्व पर ध्यान दें.

वृषभ- परिवार में शांति बनाए रखें, नया कार्य शुरू होगा, सोच-समझकर ही निर्णय लें.

मिथुन- आर्थिक पक्ष अच्छा होगा, नौकरी-व्यवसाय में लाभ होगा, मित्र के सहयोग से लाभ होगा.



कर्क- परीक्षा के परिणाम अनुकूल होंगे, पुरानी समस्या हल होगी, शुभ सूचना मिलेगी.

सिंह- व्यर्थ की चिंता ना करें, काफी व्यस्तता रहेगी, सेहत का ध्यान रखें.

कन्‍या- काम रुक सकता है, वाहन समस्या देगा, वाद-विवाद से बचाव करें.
WP-GROUP

तुला- सेहत में सुधार होगा, करियर की समस्या हल होगी, संपत्ति लाभ के योग हैं.

वृश्चिक- धर्म की तरफ मन झुक सकता है, नौकरी में तनाव की स्थिति दूर होगी, धोखे से बचें.

धनु- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, संबंध बिगड़ सकते हैं, कार्यक्षेत्र में मेहनत करनी पड़ेगी.



मकर- परिवर्तन का योग है, नौकरी की समस्या से बचें, मित्र के सहयोग से लाभ होगा.

कुंभ- नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा, खान-पान, जीवनचर्या पर ध्यान दें.

मीन- नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा, खान-पान, जीवनचर्या पर ध्यान दें.

यह भी देखें : 

 नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई हिस्सों में जमकर प्रदर्शन…पुलिस की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत 1460 लोग हिरासत में…

Back to top button
close