ट्रेंडिंगवायरल

बैंक ने थमाया 50 पैसे जमा करने का नोटिस…राशि भुगतान करने लोक अदालत पहुंचा फरियादी तो देखते ही रफूचक्कर हो गए अधिकारी…चक्कर पर चक्कर लगाता रहा शख्स…

जहां एक ओर लोग बैंकों से लाखों-करोड़ों रुपये लेकर भाग जाते हैं और बैंकों को पता भी नहीं चलता, वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। राजस्थान के झुंझुनूं में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक ब्रांच ने अपने ग्राहक को 50 पैसे चुकाने का नोटिस थमाया है।

शनिवार को खेतड़ी लोक अदालत में यह मामला पहुंचा। नोटिस देखकर ना सिर्फ ग्राहक, बल्कि अदालत के जज भी हैरान हो गए। एसबीआई बैंक में जितेंद्र कुमार का जनधन खाता खुला हुआ है। इसके खाते में 124 रुपये जमा हैं।



लेकिन तब भी बैंक की ओर से 12 दिसंबर की रात 11 बजे जितेंद्र के घर एक नोटिस भेजा गया। यह नोटिस 50 पैसे बकाया चुकाने को लेकर था।इस संदर्भ में जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस में लिखा था कि, शनिवार को लोक अदालत में पहुंचकर 50 पैसे जमा करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि ग्राहक जितेंद्र की जगह उनके पिता विनोद सिंह खेतड़ी लोक अदालत पहुंचे क्योंकि उनकी रीड़ की हड्डी में तकलीफ है। अदालत में मौजूद बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ कर रफूचक्कर हो गए।


WP-GROUP

पीडि़त ग्राहक जितेंद्र के पिता विनोद सिंह ने इस मामले पर बताया कि वे सुबह से 50 पैसे जमा कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन बैंक के अधिकारी पैसे जमा करने से मना कर दिया।

वहीं जितेंद्र के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि 50 पैसे जमा करवाने का नोटिस एसबीआई बैंक अधिकारियों ने दिया था। अब बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मानहानि का दावा पेश किया जाएगा।

यह भी देखें : 

इस आदमी के बारे में जानकर हर कोई हैरान…छोड़ता है ऐसी ‘जहरीली गैस’ कि मर जाते हैं मच्छर और कीड़े…20 फीट तक आते ही नहीं नजर…वैज्ञानिक भी जुटे जांच में…

Back to top button
close