देश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजे छत्तीसगढ़ के सीएम…केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बंदर के हाथ मे उस्तरा आ चुका है…जो केवल काटना और बांटना जानते हैं…

दिल्ली। रामलीला मैदान में आज देशभर के लाखों कांग्रेसी भारत बचाओ रैली में उपस्थित रहे । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसा लगता है जैसे बन्दर के हाथ मे उस्तरा आ चुका है ।

ये केवल जलाना जानते हैं, ये केवल काटना और बांटना जानते हैं । नोटबंदी में 125 लोग मर गए, जीएसटी लाये तो व्यापारी आत्महत्या करने लगे । ये 370 और 35 लाये तो कश्मीर में टाला लग गया । और आज ये सीएबी लाये, पूरा नॉर्थ ईस्ट जलने लगा । अब ये एनसीआर पूरे देश मे लागू करना चाहते हैं ।



हम कांग्रेस के लोग हैं, हम जान देना जानते हैं । पूरे देश की एकता और अखंडता के लिए महात्मा गांधी ने अपनी जान दी । इंदिरा गांधी और राजीव ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया । इस रैली के माध्यम से पूरे देश को संदेश देना है कि कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है ।

मैं कहना चाहता हूँ कि ये लोग किसान विरोधी हैं, ये व्यापार विरोधी हैं । इन्होंने राज्यों को सताना शुरू कर दिया है । पैसा देना बंद कर दिया है । छत्तीसगढ़ में किसानों को हम समर्थन मूल्य 2500 रुपये देना चाहते हैं, उसमें इन्होंने रोक लगाया है ।


WP-GROUP

मैं बताना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को 2500 रुपया मिला और ये भी कहना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं किया हैं। ये नरेंद्र मोदी किसानों को पैसा देने से रोकना चाहते हैं । लेकिन राहुल गांधी ने कहा था न्याय होगा और मैं यहां कहना चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय होगा और 2500 रुपया उसके जेब मे जाएगा ।

यह भी देखें : 

गार्ड प्रभारियों एवं कंपनी कमांडरों को बैठक में दिया निर्देश…ड्यूटी के दौरान शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं का न करें सेवन…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471