
रायपुर। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्लू.श्रीमति अमृता सोरी के निर्देशन मे जिला रायपुर मे वी.आई.पी, वी.वी.आई. पी.बंगले, कार्यालय एवं विशेष संस्थाओ में संलग्न सभी गार्ड प्रभारियों एवं कम्पनी कमाण्डरों की मिटिंग उप—पुलिस अधीक्षक लाईन मणीशंकर चंद्रा द्वारा लिया गया।
जिसमे रक्षित निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, सुबेदार अभिजीत भदोरिया, सुबेदार गोविंद वर्मा भी उपस्थिति थे। जिसमे वी.आई.पी. सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए, शराब एवं अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन ड्यूटी के दौरान नही करने,अपने परिसर मे साफ—सफाई रखने एवं जुआ अथवा अन्य अवैधानिक कार्य नही करने, आर्क आफ फायर एवं गार्ड स्टांटू की कार्यवाही समय—समय पर करते रहने के साथ-साथ निचले स्तर के कर्मचारियों के समस्याओ को सुना,आवश्यकता अनुसार अवकाश प्रदान करने, कर्तव्य के दौरान अच्छे आचरण का परिचय देने के अलावा कर्तव्य के प्रति दृढता एवं मजबुती से ड्यूटी करने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा डी.जी.पी.के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी आवश्यक समझाईश दी गई ।
यह भी देखें :
600 आवारा मवेशियों को भेजा कांजी हाउस…निगम का धरपकड़ अभियान जारी…