
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की जानकारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि चुनाव में हार के डर से कांग्रेस बैलेट पेपर से मतदान करवा रही। क्योंकि कांग्रेस हर मोर्चे पर फेल हो रही हैं और सरकार के साल भर में ही कांग्रेस के खोखले दावों की हवा निकल गई हैं।
बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में निकाय चुनाव में कांग्रेस को उनकी गहराई का पता चल जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल निकाय चुनाव के लिए बना रहे घोषणा पत्र के संयोजक हैं।
वहीं कवासी लखमा के बयान पर अमर अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि संघीय ढांचे को बदलने की कोशिश नही करनी चाहिए।
निकाय के जो अधिकार है वो कोई नही छीन सकता है। मंत्री जो जनता को डराने की कोशिश कर रहें है। मैं अस्वस्थ करता हूँ की विकास का कोई पैसा अवरुद्ध नही होगा।
यह भी देखें :
अवैध चखना ठेलों में आबकारी विभाग की कार्यवाही…समाग्री समेत शराब जप्त…