छत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध चखना ठेलों में आबकारी विभाग की कार्यवाही…समाग्री समेत शराब जप्त…

रायपुर। उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार जिला रायपुर की आबकारी टीम द्वारा जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव झा,आबकारी उप निरीक्षक सुश्री कल्पना राठौड़, जेबा खान,उमेश अग्रवाल, पंकज कपूर,मलय जी शामिल रहे।

उक्त टीम द्वारा आमानाका ओवरब्रिज के नीचे देशी मंदिरा दुकान महोबाबाजार के पास लगे ठेलों पर सक्त कार्यवाही की गई। जिसमे नवल रामचंद्र, नागेश, रफीक, बहादुर सिंह, गौरव कुमार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सामग्री एवं शराब बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।





WP-GROUP

विशाल रेड्डी, विशाल नायक ठेलों में शराब पीते पाए गये इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 के तहत मामला दायर कर कार्यवाही की गई। जिला रायपुर आबकारी टीम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से मोहल्ले एवं कालोनीवासियों में हर्ष व्याप्त है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ये अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। नगर निगम द्वारा भी तत्काल रूप से सभी गन्दगी हटाकर कचरा साफ कराया गया। उक्त समय मारुति विहार के रहवासी, स्काई ऑटो मोबाइल से कर्मचारी उपस्थिति थे।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/12/20191211_180113-1-1.pdf” title=”20191211_180113 (1)”]

यह भी देखें : 

मंदिर में किया विवाह…दो साल तक साथ रखकर बनाया शारीरिक संबंध…अब घर से निकाल दिया…और धमकी में कहा…

Back to top button
close