छत्तीसगढ़स्लाइडर

मंदिर में किया विवाह…दो साल तक साथ रखकर बनाया शारीरिक संबंध…अब घर से निकाल दिया…और धमकी में कहा…

रायपुर। मंदिर में शादी कर लगातार दो साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब उसे घर से निकाल देने का एक मामला सामने आया है। युवक ने साथ ही युवती को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर या रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दिया है।

एक युवती के साथ मंदिर में शादी कर युवक ने दो साल तक युवती को पत्नी की तरह अपने घर में रखकर शारीरिक संबंध बनाते रहा। बाद में युवती को घर से निकाल दिया। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।





WP-GROUP

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी खमतराई रायपुर निवासी पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 जनवरी 2017 से 1 नवंबर 2019 के मध्य धनुषलाल साहू निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी ने प्रार्थियां से मंदिर में विवाह कर पत्नी की तरह अपने घर में दो साल तक रखा व शारीरिक संबंध बनाते रहा। बाद में प्रार्थियां को घर से निकाल दिया व घटना के बारे में किसी को बताने पर या रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मौसम अलर्ट…प्रदेश में अगले 24 घंटे कहीं-कहीं हल्की तो कई मध्यम बारिश के आसार…

Back to top button
close