क्राइमवायरल

काल सर्प दोष से मुक्ति दिलाने के नाम पर पुजारी ने किया तीन सगी बहनों से दुष्कर्म…अनहोनी का डर दिखाकर परिजनों को दूर भेजा…और अकेले कमरे करने लगा ऐसा काम…

मध्यप्रदेश के सतना में कथित तौर पर एक पुजारी ने दोष मुक्त कराने के नाम पर एक ही परिवार के तीन सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बना लिया। परिजनों के मुताबिक पुजारी ने पूजा और सर्प दोष की मुक्ति के बहाने तीनों बहनों को अकेले कमरे में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल सतना जिले के मैहर गांव में एक परिवार ने अपनी बेटियों की शादी और काल सर्प दोष मुक्त करने के लिए पूजा रखवाई थी। उसी इलाके के पुजारी नारायण स्वरूप जब पूजा कराने के लिए घर पहुंचे तो तीनों बेटियों की सुख शांति के लिए होने वाली पूजा के लिए एक कमरे को चुन लिया।





WP-GROUP

इसके बाद पुजारी ने विशेष पूजा और अनहोनी का डर दिखाकर परिजनों को घर से दूर भेज दिया और एक-एक कर तीन सगी बहनों को कमरे के अंदर बुलाया। पीडि़त लड़कियों के मुताबिक कमरे के अंदर पुजारी ने कपड़े उतरवाकर बारी-बारी से तीन बहनों के साथ बलात्कार किया।

जब पुजारी अपनी हवस को अंजाम देकर वापस लौट गया तो पीडि़त लड़कियों ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी. बेटियों की बात सुनकर हैरान पिता उन्हें लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों बहनों का मेडिकल और बयान दर्ज कराकर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : 

निर्भया केस: आरोपियों को फांसी की याचिका पर सुनवाई टली…अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार…अगली सुनवाई 18 को…

 

Back to top button
close