
सुकमा। जिले में आज आईडी ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया। नक्सलियों ने सुकमा जिले के तिम्मापुरम और मोरपल्ली के बीच आईडी प्लांट किया था। उसी मार्ग पर आज डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी।
जवान आगे बढ़ रहे थे कि एक जवान का पैर आईडी पर पड़ गया। पैर पड़ते ही आईडी ब्लास्ट हो गया। विस्फोट से एसटीएफ का जवान घायल हो गया।
यह भी देखें :