Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बादलों और बारिश से आठ डिग्री गिरा पारा… जानिये अगले 24 घंटों का हाल…

रायपुर| छत्तीसगढ़ में बारिश और बदली के कारण चौबीस घंटे में ही अधिकतम तापमान आठ डिग्री नीचे गिर गया है। रविवार को रायपुर का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार को 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। उधर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रभाव के कारण सरगुजा संभाग के भैयानाथ में सर्वाधिक आठ सेमी बारिश हुई है। वहीं, बिलासपुर के मरवाही में तीन सेमी समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी से मध्यम बारिश हुई है। इससे पूरे राज्य की हवा में नमी की मात्रा बढ़कर 98 फीसद तक पहुंच गई है। मौसम विशेषज्ञों की राय में अगले 24 घंटों के दौरान हालात इसी तरह बने रहेंगे। इस दौरान कहीं- कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम ने अपना रूप क्या बदला, धान खरीदी केंद्रों में सुबह से खुले में पड़े धान को ढंकने के लिए उठापटक शुरू हो गई। इससे समर्थन मूल्यों पर चल रही धान खरीदी में सोमवार को रायपुर समेत प्रदेश भर के अधिकांश केंद्रों पर खरीदी सुस्त रही। केंद्रों पर सिर्फ लघु रकबा वाले किसान ही धान लेकर पहुंचे, बाकी बड़े रकबा के किसान टोकन कटने के बाद मौसम की स्थिति पर नजर गड़ाए बैठे थे।

टाटीबंध, सेजबहार समिति केंद्र में पहुंच रहे किसान तालपतरी से धान को ढंककर धान लेकर पहुंचे थे। वहीं समिति प्रभारी खराब मौसम को देखते हुए खुले में पड़े धान की बोरियों को त्रिपाल से ढंकने की तैयारी में लगे रहे। हालांकि कुछ केंद्रों में धान की चौकियों को भूसे की बोरी से तैयार किया था, जिससे बूंदाबांदी होने से धान की बोरियां भीग गई। देर शाम तक रायपुर जिले में लगभग 60 एमटी धान की खरीदी हुई।

Back to top button