
बीजापुर। गंगालूर के एक युवक ने दो-दो शादियां रचाकर दोनों पत्नियों को छोड़ दिया, अब वह जिला मुख्यालय के शांतिनगर से एक नाबालिग किशोरी को भगाकर अपने साथ ले गया है।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि यह घटना 21 मई की है। मूलत: गंगालूर का रहने वाला सुमीत मिंज पिछले कुछ दिनों से शांतिनगर वार्ड में रहता था और मिस्त्री का कार्य करता था।
इस युवक के खिलाफ युवती के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और कहा है कि उनकी 14 साल की बेटी को युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: शादी के बाद भी युवक रखना चाहता था पूर्व प्रेमिका से संबंध…मना किया तो कर दिया ये काम…