क्राइमछत्तीसगढ़

दो शादियों के बाद भी नहीं भरा इस युवक का मन…इस बार एक नाबालिग को बनाया शिकार…किया कुछ ऐसा कि…

बीजापुर। गंगालूर के एक युवक ने दो-दो शादियां रचाकर दोनों पत्नियों को छोड़ दिया, अब वह जिला मुख्यालय के शांतिनगर से एक नाबालिग किशोरी को भगाकर अपने साथ ले गया है।




थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि यह घटना 21 मई की है। मूलत: गंगालूर का रहने वाला सुमीत मिंज पिछले कुछ दिनों से शांतिनगर वार्ड में रहता था और मिस्त्री का कार्य करता था। 
WP-GROUP

इस युवक के खिलाफ युवती के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और कहा है कि उनकी 14 साल की बेटी को युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: शादी के बाद भी युवक रखना चाहता था पूर्व प्रेमिका से संबंध…मना किया तो कर दिया ये काम…

Back to top button
close