वायरल

पार्क में शारीरिक संबंध बनाते हुआ था कपल का VIDEO VIRAL… तो महिला मंत्री का आया ऐसा रिक्शन…बोली- रोक नहीं सकते…समय-समय पर क्रेजी लोग क्रेजी चीजें करते रहते हैं….

एक सार्वजनिक पार्क में दिन के उजाले में कपल के शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुलिस मामलों की महिला मंत्री ने रिएक्शन दिया है। असल में कपल का सेक्शुअल वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो पास के किसी सीसीटीवी से रिकॉर्ड हो गया था. ये मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के चर्चित लांगले पार्क का है।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की पुलिस मिनिस्टर मिशेल रॉबर्ट्स ने कहा है कि पार्क में जो हुआ वह एक बार की घटना है। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बेवकूफी भरी ऐसी हर हरकत को रोका जाना संभव नहीं है। समय-समय पर क्रेजी लोग क्रेजी चीजें करते रहते हैं.



मंत्री ने कहा कि उम्मीद करती हूं कि यह एक बार की घटना होगी. यह इस बात के संकेत नहीं देता कि ऐसा दोहराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि उन्हें अब तक ये नहीं बताया गया है कि पार्क एक प्रॉब्लेम एरिया हो गया है।

पर्थ के लांगले पार्क में एक कपल शारीरिक संबंध बना रहे थे. इस दौरान पार्क में आम लोग भी मौजूद थे. हालांकि, अब तक कपल की पहचान सामने नहीं आई है।
WP-GROUP

स्थानीय कानून के तहत कार्रवाई होने पर कपल को 2 साल की सजा सुनाई जा सकती है। लेकिन मंत्री का कहना है कि कपल ने जो किया वह एक बार की बात है. बता दें कि घटना के पहले से ही सुरक्षा कारणों से पर्थ शहर में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने की मांग की जा रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लांगले पार्क एक सार्वजनिक पार्क है जिसमें कोई भी व्यक्ति आ-जा सकता है।

यह भी देखें : 

साधु से बिल्कुल नहीं थी ऐसी उम्मीद…मंदिर के अंदर ही कर रहा था ऐसा काम…

Back to top button
close