अन्यट्रेंडिंगयूथवायरल

भरी मार्केट में बड़ी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म, रहगीरों में मचा हड़कंप

मनीला। फिलीपींस के भीड़भाड़ भरे बाजार में एक बड़ी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चलने की घटना सामने आई है। करीब आधे मिनट तक ये वीडियो बिलबोर्ड पर चलता रहा। आसपास से गुजरने वाले लोग भी इस दौरान हैरान रह गए। वे समझ ही नहीं पाए कि यह आखिर हुआ कैसे। फिलहाल, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला 20 मार्च दोपहर के समय का है। युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया यह बोर्ड फिलीपिंस के मकाती शहर के काफी व्यस्ततम इलाके में लगा हुआ था।

मकाती की मेयर अबीगैल बिनय ने फौरन पोर्न मूवी चलने की जानकारी मिलने पर बिलबोर्ड को ही बंद कराने का आदेश दे दिया। घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले कुछ मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। लोगों ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मकाती शहर के मेयर ने दिए जांच के आदेश एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह बिलबोर्ड फिलीपाइन कंपनी ग्लोबलट्रोनिक्स का है।

यह भी देखें – इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button
close