देश -विदेशस्लाइडर

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,17 लोग घायल, सड़क पर मची चीख पुकार

थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा जा रही टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि सभी लोग नोएडा में एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 4:15 बजे के आसपास हुआ। डीएन ट्रेवल्स की टेम्पो ट्रैवलर लखनऊ से आगरा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा जा रहा था। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 67 (बाजना कट) के समीप चालक को झपकी आने के गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।





WP-GROUP

टक्कर इतनी जबदस्त थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस से चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी देखें : 

खुशखबर: लोन लेना हुआ और भी सस्ता, दिसंबर में पांच बैंकों ने कम किया एमसीएलआर…

Back to top button
close