ट्रेंडिंगवायरल

चोरी करने इंजीनियर के घर घुसा था चोर…कुछ भी हाथ नहीं आया तो दिखाया गुस्सा…छोड़ गया पर्चा…लिखा था- “बहुत कंजूस है रे तू, रात खराब कर दी…खिडक़ी तोडऩे की…”

चोरी करने के कई मामले सामने आते हैं लेकिन कभी-कभी चोर के मजाकिया कारनामे सुर्खियां बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामले सामने आया है, जहां चोर को कुछ नहीं मिला तो उसने अपना गुस्सा दिखाते हुए मालिक के नाम चिट्ठी लिख कर चिपका दी।

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर का है. यहां एक सरकारी इंजीनियर के घर रात में चोरी करने की कोशिश हुई. लेकिन चोर के हाथ कुछ नहीं लगा. तो उसने घर के मालिक को कंजूस बता दिया।



उसने लिखा, बहुत कंजूस है रे तू. खिडक़ी तोडऩे की मेहनत भी नहीं मिली, रात खराब हो गई। चोर ने ये लाइनें एक कागज़ पर लिखा और घर में लगे शीशे पर उसे चिपका दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।
WP-GROUP

इंजिनियर प्रवीन सोनी बाहर गए हुए थे, सुबह जब उनका नौकर सोकर उठा, तो अलमारियां खुली हुई थीं, कपड़े और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. उसकी निगाह इस नोट पर पड़ी जिसपर चोर ने कंजूस लिखा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: थानों की रैंकिंग जारी…बोड़ला देश में सर्वश्रेष्ठ थाना…गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी बधाई…

Back to top button
close