Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कारोबारी और भाजपा नेता के बेटे का अपहरण…घर के सामने से उठा ले गए थे बाइक सवार…अपह्रत 8 साल का नैतिक बरामद…दो आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। शहर के एक होटल व्यवसायी के पुत्र के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के आठ वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि दो बाइक सवार युवकों ने रविवार को नैतिक का अपहरण कर लिय था और फरार हो गए थे। सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी थी।

जैसे ही पुलिस को आरोपियों के ठिकाने का पता चला तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया और नैतिक को भी बरामद कर लिया, जो सकुशल है और जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



पुलिस के मुताबिक अपहरण की वारदात में दो आरोपी हैं, जिनका नाम अक्षय सहारे और कामेश गावड़े बताए गए हैं। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के सल्हेकसा के गांव कचारगढ़ के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि राजनांदगांव के न्यू खंडेलवाल कॉलोनी ममता नगर से रविवार की शाम छह बजे घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय बालक नैतिक दल्ला का बाइक सवार दो नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया।

इससे हड़कंप मच गया। रात साढ़े आठ बजे तक बच्चे के बारे में पता नहीं चल पाया था। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो चुके हैं। पुलिस नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी जुई है।
WP-GROUP

विनोद दल्ला का बेटा नैतिक रोजाना की तरह घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान बिना साइलेंसर वाली रेसर बाइक से चेहरे पर स्कार्फ बांधे दो युवक आए और देखते ही देखते नैतिक को उठाया और फरार हो गए। बताया जाता है कि मोहल्ले की नेहा नामक एक बच्ची यह सब होते देखते ही शोर मचाई। लोग बाइक के पीछे दौड़े भी। लेकिन आरोपित भागने में सफल हो गए।

मोहल्लेवासियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार पिछले दो-तीन दिन से आसपास नजर आ रहे थे। बालक के अपहरण के पीछे आरोपितों का मकसद क्या है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। विनोद दल्ला ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। उन्होंने किसी पर संदेह नहीं जताया है।



घटना की जानकारी होते ही एएसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा, कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी और लालबाग टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर समेत पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए।

परिवार के लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी बीएस ध्रुव ने विशेषकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रखने को कहा है। डीआईजी रतनलाल डांगी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द आरोपित गिरफ्त में होंगे।

यह भी देखें : 

VIDEO: कोहली ने सुपरमैन अंदाज में पकड़ा कैच…बाद में खोला इसका राज…

Back to top button
close