खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: कोहली ने सुपरमैन अंदाज में पकड़ा कैच…बाद में खोला इसका राज…

वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत मैच हार गया, लेकिन कप्तान विराट कोहली का कैच चर्चा का कारण बन गया।

इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर का बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन अंदाज में कैच लपका। वेस्टइंडीज की पारी के 14वें ओवर में ये शानदार कैच लपककर विराट कोहली ने सभी को हैरान कर दिया।



14वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर कप्तान कोहली ने बाउंड्री लाइन के पास डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इस कैच का मैच के नतीजे पर कुछ असर नहीं पड़ा।

सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज को टीम इंडिया पर 8 विकेट से जीत दिला दी। मैच के बाद जब विराट कोहली से इस कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कुछ इस तरह के कैच होते हैं जब गेंद हाथ में फंस जाती है। मैं गेंद को देख रहा था, फिर दोनों हाथों को आगे बढ़ाया और भाग्यशाली रहा कि गेंद हाथों में आ गई।’
WP-GROUP

विराट कोहली ने कहा, ‘पिछले मैच में मैंने एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की थी, लेकिन लपक नहीं सका। आप कोशिश करते हैं लेकिन कई बार सफल होते हैं और कई बार कैच लेने में कामयाब नहीं हो पाते।’

विराट इस मैच में 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 19 रन बना सके। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

यह भी देखें : 

बेटी का 3 लोगों से RAPE कराती रही मां…पति को कर देती थी बेहोश…

Back to top button
close