क्राइमवायरल

बेटी का 3 लोगों से RAPE कराती रही मां…पति को कर देती थी बेहोश…

गुजरात के भावनगर में 12 साल की एक लड़की के साथ रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की की मां ने भी इस अपराध में साथ दिया जो फिलहाल फरार चल रही है। एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना पालिताना तालुका में भुतिया गांव की है और शनिवार को मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।



अधिकारी ने कहा, पीड़िता के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने एक साल से ज्यादा वक्त तक उसकी बेटी के साथ लगातार रेप किया और उसकी पत्नी ने भी अपनी बेटी के रेप में मदद की।
WP-GROUP

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता के खाने में कुछ मिला दिया जाता था जिससे वह बेहोश हो जाते थे। पिता के बेहोश होने पर आरोपी उसके साथ रेप करते थे। पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपियों की पहचान शांति धांधुकिया (46 वर्षीय), बाबूभाई सरतनपारा (43 वर्षीय) और चंद्रेश सरतनपारा (32 वर्षीय) के तौर पर की है।

यह भी देखें : 

VIDEO: विलियम्स ने कोहली से लिया ‘पर्चीफाड़’ जश्न का बदला…दिया ये रिएक्शन…

Back to top button
close