Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने कहा…फिर से सौंपी जाए राहुल गांधी को कमान…17 दिसंबर को पेश करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बात कही है उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी से फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी जानी चाहिए।

सीएम भूपेश ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी को असफल करार दिया है। ये सभी बातें सीएम बघेल ने नई दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल के दौरान चर्चा में कही।



श्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से उनकी एक बेबाक नेता के तौर पर कमी महसूस कर रहे हैं। राहुल गांधी हर कांग्रेसी की पसंद हैं, ऐसे में कांग्रेस की कमान फिर से उन्हीं के हाथों में आनी चाहिए।

सीएम बघेल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए जीएसटी को असफल करार दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार का 900 करोड़ रुपया नहीं दे रही है। उन्नाव रेप मामले की सीएम ने निंदा की।
WP-GROUP

साथ ही कहा कि डॉक्टर पीडि़ता को बचाने में असफल हुए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले और त्वरित हो। अपनी सरकार के सालभर पूरा होने के उपलक्ष्य में भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के लिए काम किया, मंदी का राज्य में असर नहीं है।

युवाओं के लिए योजना बनाई गई है। 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में 14 को होने वाली रैली पर कहा कि केंद्र सरकार दबाव में आएगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस की महिला उम्मीदवार को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने की ऐसी अभद्र टिप्पणी… मचा हंगामा… तो फिर दिया ऐसा स्पष्टीकरण…

Back to top button
close