छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस की महिला उम्मीदवार को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने की ऐसी अभद्र टिप्पणी… मचा हंगामा… तो फिर दिया ऐसा स्पष्टीकरण…

निकाय चुनाव में स्क्रूटनी और दावा आपत्ति के दौरान कोटा (बिलासपुर) रिटर्निग अफसर द्वारा कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात सामने आई है।

शनिवार को कोटा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 स्क्रूटनी और दावा आपत्ति के लिए दस बजे से होनी थी। वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस उम्मीदवार रंजना अग्रवाल ने आपत्ति जताई थी, लेकिन वह खुद मौके पर मौजूद नहीं थी।



उनके पति सुभाष अग्रवाल आपत्ति लेकर पहुंचे थे। जहां रिटर्निग अफसर ने न सिर्फ दावा अपत्ति लेने से इनकार कर दिया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की और उनकी पत्नी को अपशब्द कहे।
WP-GROUP

जब वार्ड बारह से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जावेद खान ने आपत्ति अस्वीकार करने का कारण पूछा, तो रिटर्निग आफिसर का कहना था, कि उनकी ‘डउकी’ नहीं थी, इसलिए अस्वीकार कर दिया गया, इतना ही नही इस बात पर ऐतराज जताने पर उन्होंने कहा, कि छत्तीसगढ़ में पत्नि को तो डौकी ही कहते हैं। इस बात की जानकारी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी के पति सुभाष अग्रवाल ने भी इसे निंदनीय बताया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस-भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने की चुनाव तिथि में परिवर्तन की मांग…जानें आखिर क्या है मामला…

Back to top button
close