
कार की कीमतें बढ़ने से पहले आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसी महीने खरीद लें। नए साल पर कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं।
मारुति सुजुकी अपने चार मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। मारुति इस ऑफर का लाभ उन मॉडल्स पर दे रही है जिनकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिये करती है।
इन सभी कारों पर एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट बोनस और कंज्यूमर डिस्काउंट जैसे ऑफर मिल रहे हैं।इस बात का खास ख्याल रखें कि अलग-अलग डीलरों के यहां ऑफर में बदलाव हो सकता है। कार खरीदने से पहले शोरूम पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में जानकारी जरूर लें।
गौरतलब है कि नेक्सा डीलरशिप उन शोरूम को कहा जाता है जहां मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम कारों की बिक्री करती है। खास बात यह है कि इन ऑफर का लाभ सिर्फ दिसंबर के महीने तक उठाया जा सकेगा। आइए जानते हैं मारुति की इन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति इग्निस पेट्रोल : 52,000 रुपये तक की छूट
एक्सचेंज ऑफर- 20,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 7,000 रुपये
कंज्यूमर डिस्काउंट- 25,000 रुपये
मारुति सुजुकी बलेनो पेट्रोल : 35000 रुपये तक की छूट
एक्सचेंज ऑफर- 15,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 5,000 रुपये
कंज्यूमर डिस्काउंट- 15,000 रुपये
मारुति सुजुकी बलेनो डीजल: 62,400 रुपये तक की छूट
एक्सचेंज ऑफर- 15,000 रुपये
कंज्यूमर डिस्काउंट- 20,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
अतिरिक्त डिस्काउंट- 5 साल की मुफ्त वारंटी (2-साल स्टैंडर्ड और 3-साल एक्सटेंडेड)
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस डीजल : 1.13 लाख रुपये तक की छूट
एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये
कंज्यूमर डिस्काउंट- 50,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
अतिरिक्त डिस्काउंट- 5 साल की मुफ्त वारंटी (2-साल स्टैंडर्ड और 3-साल एक्सटेंडेड)
मारुति सुजुकी सियाज पेट्रोल : 65,000 रुपये तक की छूट
कंज्यूमर डिस्काउंट- 25,000
एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
मारुति सुजुकी सियाज डीजल : 87,700 रुपये तक की छूट
एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
कंज्यूमर डिस्काउंट- 25,000 रुपये
अतिरिक्त डिस्काउंट- 5 साल की मुफ्त वारंटी (2-साल स्टैंडर्ड और 3-साल एक्सटेंडेड)
यह भी देखें :
(जरुरी खबर) Maruti ने वापस बुलाईं 63 हजार कारें, अगर आपके पास भी हैं ये गाड़ियां तो कंपनी…